छेड़खानी करने पर मनचले को युवती ने चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

By Ankit Karma - May 04, 2018

सासाराम में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मनचले लड़के की एक लड़की जमकर पिटाई कर रही है. मामला कोचस बाजार के महावीर स्थान का बताया जाता है, जिसमें एक मनचले की लात-थप्पड़ तथा चप्पल से पिटाई की जा रही है. लड़की के मुताबिक पिछले कई दिनों से ये मनचला उसका पीछा कर रहा था तथा गंदी-गंदी फब्तियां भी कस रहा था, जिसके बाद लड़की ने मनचले को पकड़ लिया तथा उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. बाद में कुछ स्थानीय लोग और राहगीरों ने भी अपनी हाथ साफ की. हालांकि इस वीडियो का न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि लड़का खैरा गांव का रहने वाला है और लड़की कोचस बाजार की रहने वाली है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2rhzjus

  • Share:

You Might Also Like

0 Comments