एक सुपरहीरो DOG की कहानी, जो 10 साल तक करता रहा मालिक का इंतजार

By Ankit Karma - May 04, 2018

ये कहानी हचीको नाम के एक ऐसे डॉग की है, जिसकी वफादारी के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं। हचीको को टोक्यो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एजाबुरो यूनो ने पाल रखा था। इन दोनों के बीच इतनी दोस्ती थी कि वो रोज अपने ओनर को यूनिवर्सिटी के लिए स्टेशन छोड़ने और लेने तक जाता था। इतना ही नहीं, ओनर की मौत के बाद उसने अपनी पूरी लाइफ उनके इंतजार में ही बिता दी। इसी वफादारी के चलते शिबुआ ट्रेन स्टेशन पर उसका स्टैचू तक लगाया गया है। ये जापान के किसी नेशनल हीरो से कम नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KqqdUL

  • Share:

You Might Also Like

0 Comments